धूमधाम से बने किसान मसीहा को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती

हापुड :   भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती को राष्ट्रीय किसान दिवस के पर्व के रूप में मनाया गया। इस दौरान गणमान्य अतिथियों पूर्व विधायक राजपाल सिंह, चेयरमैन विभु बंसल  राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ  अमरजीत सिंह बिड्डी , अध्यक्ष दर्शन द स्कूल  रवि अरोड़ा , अजय प्रमुख , विकास तेवतिया   एवं  अन्य गणमान्य अतिथियों ने  कार्यक्रम में अपनी शिरकत करते हुए दिनेश नगर व समूचे क्षेत्र के लोगों के साथ आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर  हिस्सा लेते हुए धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मौके पर भारत रत्न  किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वगिया चौ॰ चरण सिंह की प्रतिमा पर मुख्य अतिथितो द्वारा सामूहिक रु  दीप प्रज्वलित कर  पुष्पांजलि अर्पित की गई और बालिकाओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर भारत रत्न को सच्ची श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उपस्थित सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि  उपरांत मुख्य अतिथि  व गणमान्य अतिथियों ने भारत रत्न  किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वगिया चौ॰ चरण सिंह  के  जीवन चरित्र पर  विशेष रूप से उनके द्वारा दलित मजदूर किसान के लिए किए गए कार्यों को उद्घोषता के साथ बखूबी बयां किया एवं उनकी श्रेष्ठता ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठता से सबको अवगत कराया गया । संयोजक  ने अपनी समूची कार्यकर्ता टीम के साथ  मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए चादर ओढ़ा कर आदर सत्कार करते हुए सम्मानित किया गया I सम्मान के उपरांत मुख्य अतिथि  एवं गणमान्य अतिथियों के साथ समाज सेवियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिभावक  सम्मान श्रेणी मे  हरीश मित्तल दिनेशनगर , अजय तोमर   पिलखवा, कैप्टन अजयपाल सिंह  खैरपुर खैराबाद एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मान श्रेणी मे  बादल तेवतिया बुलंदशहर, महिपाल सिंह गाजियाबाद ,  पुनीत तेवतिया जटपुरा  समाज सेवियों की सम्मान श्रेणी मे  अमित तेवतिया जटपुरा राष्ट्रपति पुलिस पदक, भूतपूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारीयों एवं कलाकार सम्मान श्रेणी मे  आशीष  एंडी जाट जोया , अभिनव चौधरी दिनेश नगर, अनुष्का अत्री दिनेश नगर  एवं बाल कलाकार सम्मान श्रेणी मे दर्सना द स्कूल की बालीकाओ को  जिनका मार्गदर्शन मैडम रेनू तेवतिया  द्वारा किया गया को  स्मृति चिन्ह देकर, प्रतिमा देकर  चादर ओढ़ा कर व मेडल पहनकर पुरस्कृत कर सम्मानित कराया गया I मंच संचालन  प्रदीप चौधरी सभासद नगरपालिका पिलखुवा व  देवेन्द्र सिंह तेवतिया समाजसेवी द्वारा बखूबी  किया गयाI  संयोजक  किरनपाल सिंह तेवतिया  दिनेश नगरवासी ने  सभी अतिथियों  का प्रोग्राम में सम्मिलित होने पर सबका सादर आभार जताया एवं आयोजन कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं सहयोग के लिए प्रशंसा की I कार्यक्रम समाप्ति बाद सभी ने बेहद खुशी एवं प्रसन्नता जाहिर की एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया I

रिपोर्टर : सुनील कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.