जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के तत्वावधान में रोटरी ग़ाज़ियाबाद नार्थ द्वारा ब्लड कैंप का आयोजन किया गया

हापुड :       जे० एम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के तत्वावधान में रोटरी ग़ाज़ियाबाद नार्थ द्वारा ब्लड कैंप का आयोजन किया गया।ब्लड कैंप के आयोजन अवसर पर संस्थान के मैनेजमेंट डॉ० आयुष सिंघल, प्रबंध निदेशक, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, डॉ० हिमांशु सिंघल कोषाध्यक्ष, प्रो०(डॉ०) सुभाष गौतम, डायरेक्टर जनरल आदि ने रोटरी ग़ाज़ियाबाद नार्थ के सचिव पुनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजत जिंदल, प्रदीप अग्रवाल एवं सभी टीम सदस्यों का जे० एम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ में स्वागत किया। यह जानकारी देते हुए संसथान के प्रबंध निदेशक, डॉ० आयुष सिंघल ने बताया की  जे० एम० एस०  परिवार सामाजिक सेवा को हमेशा प्राथमिकता देता हैं।  संसथान में अध्यनरत सभी प्रोग्राम्स बी0 बी0 ए०,बी0 सी0 ए0, बी० टेक एवं पॉलिटेक्निक, बी0 ए, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, साइंस व् कॉमर्स के छात्र छात्राओ,प्राध्यापकों व् स्टाफ ने सौ से अधिक यूनिट ब्लड डोनेट किया। फार्मेसी कॉलेज के प्रोग्राम  कोऑर्डिनेटर धनञ्जय तोमर  ने बताया की रक्तदान करना नया रक्त बनने व् अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता हैं संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने रक्तदान करने वाले छात्र छात्राओ,प्राध्यापकों व् स्टाफ को प्रमाण पत्र के साथ एक वर्ष वैधता का कार्ड प्रदान करने पर छात्र छात्राओ को अवगत कराया की भविस्य में रक्तदाता के परिजनों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध करने की गारंटी दी जाती हैं।संस्थान के मैनेजर गौरव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।  संश्थान के प्राचार्य, डीन तथा सभी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स का कैंप लगवाने में भरपूर सहयोग रहा।जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने अंत में रोटरी ब्लड बैंक का धन्यवाद किया।

 

रिपोर्टर : सुनील कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.