किसान ही भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी- सिक्का

हापुड :   उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का ने आज विभिन्न ग्राम में सरकार द्वारा जारी की गई योजनाएं एवं सरकार द्वारा जारी किए गए बजट पर किसानों के साथ आम लोगों के साथ चर्चा की राज्य मंत्री आज ततारपुर तगसराय अलीपुर बाबूगढ़ आदि गांवों में किसानों  से मिले उन्होंने कहा कि किसी भी देश की उन्नति तभी संभव है जब वहां का किसान खुशहाल हो क्योंकि देश की खुशहाली का रास्ता गांव से ही होकर के जाता है उन्होंने कहा कि देश के किसानों को सुदृढरण बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है तथा निरंतर किसानों के हित में कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि कितनी ही नई योजनाएं अभी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को दी हैं जिसमें कई प्रकार की खादों पर छूट भी सरकार ने घोषित की है उन्होंने कहा कि नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश और सल्फर में सब्सिडी  को मंजूरी दी है जिससे किसानों को बहुत लाभ होगा उन्होंने यह भी बताया कि हर साल 5 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है अब तक सरकार ने 1.32 लाख करोड़ का मुआवजा फसल बीमा योजना पर किसानों को दिया है इस अवसर पर रोहित प्रताप सिंह ( चेयरमैन), गौरव प्रताप ( डायरेक्टर), योगेन्द्र सिंह ( डायरेक्टर), मायाराम सिंह, बिजेंद सिंह, मुकेश शर्मा, कूड़े सिंह ( चेयरमैन), अमित प्रधान, सिटटू प्रधान, रक़म सिंह, जिनेंद्र चौधरी, शालिनी त्यागी प्रशांत त्यागी मोहनलाल रुद्राक्ष त्यागी आदि किसान कार्यक्रम में मौजूद रहे।

रिपोर्टर : सुनील कुमार 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.