डायट प्रवक्ता द्वारा विद्यालय का शैक्षिक सर्पोट व निरीक्षण किया गया

हरदोई : हरदोई के माधौगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर में डायट प्रवक्ता श्री उमेश कुमार जी का आना हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार गुप्ता व सहायक अध्यापिका  प्रियंका श्रीवास्तव ने स्वागत किया। डायट प्रवक्ता उमेश कुमार ने विद्यालय पहुंचते ही विद्यालय के भौतिक प्रवेश का निरीक्षण किया इसके उपरांत मां सरस्वती व भारत माता का पूजन किया। विद्यालय में नामांकित 97 बच्चों के सापेक्ष 77 बच्चे विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय में उपस्थिति पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज गुप्ता की सराहना की। डायट प्रवक्ता ने कक्षा आठ के छात्र -छात्रों के साथ परमाणु संरचना के बारे में बच्चों से चर्चा -परिचर्चा करते हुए बताया कि परमाणु पदार्थ की छोटी इकाई है जिसमें प्रोटॉन, न्यूट्रॉन , इलेक्ट्रॉन होते हैं । परमाणु में प्रोटॉन व न्यूट्रॉन की कुल संख्या को द्रव्यमान संख्या कहा जाता है।परमाणु संरचना के विभिन्न मॉडल विकसित किए गए हैं इनमें से बोहर मॉडल और क्वांटम मॉडल प्रमुख है। परमाणु की खोज जान डाल्टन ने की थी। 1803 में उन्होंने परमाणुओं की अवधारणा को विकसित किया। बच्चों से परमाणु व पदार्थ किसे कहते हैं व न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन के आविष्कारक पूछे। बच्चों में विज्ञांशी ,प्रियांशी ,विनय ,राहुल ,भावना, उजाला, नैंसी आदि छात्र/छात्राओं,, ने सरलतम उत्तर दिए। जिस पर प्रसन्न मन से प्रवक्ता ने विज्ञान शिक्षिका  प्रियंका श्रीवास्तव की बहुत ही सराहना की। बच्चों को पुरस्कार भी किया। इसके उपरांत डायट प्रवक्ता ने बच्चों को आई कार्ड व 26 अप्रैल को प्रवेशित बच्चों को पुस्तकें वितरित की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार गुप्ता व सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। डायट प्रवक्ता ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत आज के मीनू मौसम सब्जी सोयाबीन युक्त सब्जी,रोटी और मौसमी फल का आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय की रसोईया भी मौजूद रही।

रिपोर्टर : जितेन्द्र कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.