डा0 नीरज गुप्ता के अनुज पवन कुमार गुप्ता तहसीलदार पद से पदोन्नत उपजिलाधिकारी बनाये गये

हरदोई - माधौगंज निवासी रामचन्द्र गुप्ता अवकाश प्राप्त अध्यापक के सुपुत्र व समाजसेवी डा0 नीरज गुप्ता के अनुज पवन कुमार गुप्ता को तहसीलदार पद से पदोन्नति होकर उपजिलाधिकारी बनाया गया।पवन गुप्ता का यहां तक पहुंचने का सफर बहुत लम्बा है। सबसे पहले नियुक्ति हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग में पर्यवेक्षक कम आंकिक पद पर हुई विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर वस्त्र निरीक्षक बने।इसी क्रम 2009 में लोअर पी सी एस के माध्यम से ए डी ओ सहकारिता पद पर रहे 2014 पी सी एस परीक्षा उत्तीर्ण कर नायाब तहसीलदार पद फर्रूखाबाद जिले में 2016 में नियुक्ति हुई।2020 में पदोन्नति पाकर अयोध्या जिला मे तहसीलदार पद पर रहे।2023 में स्थानांतरण होकर मथुरा जिले की मांट तहसील में तहसीलदार पर कार्यरत हैं। उनकी पदोन्नति पर पैतृक आवास माधौगंज में खुशी का माहौल है। व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री नवल माहेश्वरी ने उन्हें सौम्य स्वभाव,प्रशासनिक कार्यों के प्रति सजग ,कर्मठ, निर्भीक , ईमानदार छबि का अधिकारी बताया व कहा कि पवन गुप्ता के भतीजे मधुसूदन गुप्ता व बहू प्रतीक्षा पहले से उपजिलाधिकारी पद पर सुशोभित है।उनकी पदोन्नति पर उनके बड़े भाई समाजसेवी डा0 नीरज गुप्ता ने बताया कि परिवार को एक साथ मे रहकर सभी सफलताएं सम्भव है यह सब उसी का परिणाम है। कल रात में जैसे ही खबर मिली पारिवारिक सदस्यों ने आतिशबाजी कर खुशी प्रकट की। सुधीर गंगवार शिक्षक/पत्रकार,अमित गुप्ता मल्लावां, अखिलेश गुप्ता पूर्व सभासद, मुकेश गुप्ता पत्रकार, सूर्यभान सिंह, अनूप दीक्षित,रजनीश द्विवेदी,रजनेश कुमार, यतीन्द्र भदौरिया पत्रकार, अभिषेक गुप्ता हरदोई,डा0 अरबिन्द कनौजिया, रामनरेश आर्य पत्रकार, दुर्गेश दीक्षित, डा0 एस एस शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।
रिपोर्टर - जितेन्द्र कुमार
No Previous Comments found.