पत्सेनी में स्थित 400 वर्षीय पुराना लंगड़े दास बाबा मंदिर को मिला बड़ा तोहफ़ा

हरदोई : कछौना के पत्सेनी में स्थित 400 वर्षीय पुराना लंगड़े दास बाबा मंदिर को मिला बड़ा तोफ़ा हुआ एक करोड़ का बिल पास होगा मंदिर का सौंदर्यीकरण बनेगा परिक्रमा मार्ग पेयजल सुविधाएं और शौचालय जैसी सुविधाएं तथा मंदिर का द्वार बनेगा अति सुंदर ये हमारे वर्तमान विधायक श्री रामपाल वर्मा द्वारा तथा भाजपा सरकार द्वारा किया गया एक पुण्य कार्य है इस कार्य से श्रद्धालुओं तथा भक्तों में बड़ा हर्षो उल्लास है और सभी बहुत खुश है,
संवाददाता : अनुराग सिंह
No Previous Comments found.