नकली सोने के झाले बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

हरदोई : माधौगंज थाना क्षेत्र में नकली सोने के झाले बेचने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार भूडपुरवा निवासी अर्जुन लाल पुत्र छतरपाल ने पुलिस को तहरीर दी थी कि दो अज्ञात महिलाएँ उनकी दुकान पर नकली सोने के झाले बेचकर चली गईं। मामले की जांच के बाद थाना माधौगंज पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू की।
गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम—
1. मालती पत्नी अरमान, निवासी ग्राम अब्दुलापुर, पिहानी चुंगी, कोतवाली देहात, जनपद हरदोई।
2. दुलारी पत्नी दर्शन, निवासी चमरतला, थाना सुरसा, जनपद हरदोई।
पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
रिपोर्टर : जितेन्द्र कुमार
No Previous Comments found.