सड़क व संपर्क मार्ग के नाम पर सरकारी धन का हुआ खूब बंदर बांट

हरदोई : विकासखंड कछौना के ग्राम त्योरी से आज आपको त्यौरी गांव को जोड़ने वाली इस जर्जर सड़क की भयावह स्थिति को दिखाने आया हूं यह सड़क सिर्फ एक रास्ता नहीं बल्कि त्यौरी गांव के जीवन की धमनी है जो आज बदहाल है यहां सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं कई जगहों पर इंटरलॉकिंग पूरी तरह से उखड़ा हुआ है और सतह उबड़ खाबड़ हो गई है भारी बारिश के बाद तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है जिससे पैदल चलना भी दूभर हो जाता है और सड़क पर बड़े-बड़े पानी के गड्ढे बन जाते हैं यह खतरनाक स्थिति दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है वाहन चालक लगातार मुश्किल में है और ग्रामीण खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन चोटिल हो रहे हैं कई बार लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं खराब सड़क के कारण वाहनों में भारी नुकसान हो रहा है जिससे मरम्मत का अतिरिक्त खर्च बढ़ रहा है हमने और कई गांव वालों ने प्रधान और स्थानीय अधिकारियों से गुहार की लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है 5 साल गुजर गए अब तक नहीं हो पाया गांव का विकास गांव की ऊबड़ खाबड़ सड़के बता रही गांव के 5 साल के विकास की कहानी जिम्मेदार मौन हैं।
रिपोर्टर : अनुराग सिंह
No Previous Comments found.