बालामऊ में सोमेश्वर महादेव समिति के 14वां गणेश महोत्सव का समापन

हरदोई - जनपद के विकासखंड कछौना के मुख्य पंडाल से गणेश विसर्जन उत्सव का दृश्य बालामऊ में सोमेश्वर महादेव समिति के 14वां गणेश महोत्सव का समापन है और बालामऊ कछौना के कोने-कोने से भक्त बप्पा को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए हैं जगह-जगह से गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारे गूंज रहे हैं गणेश विसर्जन केवल एक परंपरा नहीं बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण सत्य को दर्शाता है  कि जब हम बप्पा को जल में विसर्जित करते हैं तो वह अपने साथ हमारे सभी दुखों और बाधाओं को भी ले जाते हैं यह क्षण भक्ति और भावनात्मक का है विसर्जन की पूरी जिम्मेदारी राधा रमन शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला चेयरमैन कछौना और सोमेश्वर महादेव सेवा दार समिति के द्वारा लिया गया गणेश विसर्जन का दृश्य जहां भक्ति और भावनाओं का एक अनूठा संगम देखने को मिला हमारे प्यारे गणपति बप्पा भक्तों से इतना प्रसन्न हुए की विसर्जन के दौरान भारी वर्षा से गणपति बप्पा की विदाई हुई हम भी कामना करते हैं कि बप्पा का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे ।

संवाददाता - अनुराग सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.