एसपी अशोक कुमार मीणा ने संभाला चार्ज, कहा- अपराध और भ्रष्टाचार पर होगी सख्त कार्रवाई

हरदोई : एसपी नीरज सिंह जादौन के अलीगढ़ स्थानांतरण के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने  पदभार ग्रहण कर ,पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने स्वयं का परिचय दिया और उपस्थित पत्रकारों से भी परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार जनसुनवाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करते हुए फरियादियों को पूरी तरह संतुष्ट करने पर बल दिया जाएगा। 

एसपी मीणा ने कहा कि भूमि विवादों का समाधान समन्वय के साथ किया जाएगा ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी न हो। इसके साथ ही उन्होंने अवैध शराब की बिक्री और उसके कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने की बात कही। मिशन शक्ति फेस- 5 के तहत महिला संबंधी अपराधों को रोकने और महिलाओं के सशक्तिकरण को उनकी प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी की लापरवाही या गलती पाई जाती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी मीणा ने बताया कि वह इससे पूर्व फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर सहित कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यह उनकी चौथी पोस्टिंग है। उन्होंने कहा कि हरदोई जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाना और फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

रिपोर्टर : आशीष गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.