त्यौहार पर लाइट पूरे पूरे दिन गुल रहती है

हरदोई : कछौना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से बिजली की स्थिति बेहद चिंताजनक है कछौना वासियों का कहना है कि गर्मी में बिजली की जादा आवश्यकता होने के बावजूद केवल 2 से 3 घंटे ही बिजली प्राप्त हो पाती है जिससे हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है क्योंकि ऑनलाइन क्लास या होमवर्क के लिए बिजली पर निर्भर है व्यापारियों को भी बहुत भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनके कई सारे कार्य बिजली पर निर्भर रहते है गर्मी तथा बारिश के मौसम लाइट की कटौती आम बात हो गई है पंखे कूलर और AC बंद होने से घरों में लोग बेहाल हो जाते है कछौना वासियों की सबसे महत्वपूर्ण समस्या है कि किसी भी त्यौहार पर लाइट पूरे पूरे दिन गुल हो जाती है पावर हाउस कई लिखित व मौखिक शिकायतें देने के बावजूद पिछले 1 साल से कोई समाधान नहीं हो रहा है अगर शिकायत करो तो जई का कहना रहता है कि फीडर या लाइन खराब है जबकि पिछले एक साल में इस समस्या का हल आसानीपूर्वक निकल जाता हम तो यही कहना चाहेंगे कि सभी सरकारी कर्मचारियों अपने से पहले जनता के बारे सोचना चाहिए
रिपोर्टर : अनुराग सिंह
No Previous Comments found.