हरदोई जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक

हरदोई :  आज विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों की समस्याओं, लंबित प्रकरणों तथा आधारभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की हर समस्या का समयबद्ध और प्रभावी समाधान प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। डीएम ने औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, सड़क, जल निकासी व अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि खराब विद्युत पोलों की तत्काल मरम्मत कराई जाए और विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण समय सीमा से अधिक लंबित न रहे। प्रत्येक शिकायत या आवेदन का निर्धारित समय के भीतर निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों के साथ लगातार समन्वय बनाकर उनकी व्यावहारिक समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि जिले में औद्योगिक विकास की गति को और बल मिल सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व प्रियंका सिंह उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और उद्यमीगण उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर : शिवांशु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.