डिफेंस सत्र में यूट्यूब के माध्यम से छात्र–छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए
हरदोई - के माधौगंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर में शनिवार को विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं
कार्यक्रम में योग और प्राणायाम कराया गया तथा मीना मंच के तहत सुगमकर्त्ता प्रियंका श्रीवास्तव के निर्देशन में पावर एंजेल मीनाक्षी व काजल ने स्मार्ट टी.वी. के माध्यम से किशोर–किशोरियों के प्रति हिंसा और बाल विवाह की रोकथाम पर जागरूकता वीडियो दिखाए। अरमान मॉड्यूल के अंतर्गत सेल्फ डिफेंस सत्र में यूट्यूब के माध्यम से छात्र–छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए, वहीं प्रगति के पंख सत्र-11 पर चर्चा की गई। अक्टूबर माह में निरंतर उपस्थिति दर्ज करने वाले कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों को चित्रकला कॉपी और रंग देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक नीरज गुप्ता ने बताया कि नियमित उपस्थिति बनाए रखने पर हर माह पाँच–पाँच छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। सहायक अध्यापक गौरव कुमार सिंह ने ईको क्लब से जुड़ी गतिविधियाँ कराईं और सभी को आत्मनिर्भरता की शपथ दिलाई कार्यक्रम में विद्यालय की सभी रसोइयाएँ भी उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर - जितेन्द्र कुमार
No Previous Comments found.