स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन

हरदोई : गणमान्य अतिथियों जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमवती जी एवं माननीय विधायक सवायजपुर श्री माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू जी के साथ जिला अध्यक्ष, हरदोई भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह बब्बन ने प्रतिभाग किया। जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए उद्बोधनका सीधा प्रसारण बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय स्कूली एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। आजादी की लड़ाई में सुप्त पड़े भारतवर्ष को जागृत करने वाला यह वंदे मातरम गीत स्वयं में कितना अद्भुत है इस जानकारी से बच्चे रूबरू हुए।साथ ही सभी के द्वारा वंदेमातरम का सामूहिक गान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी , हरदोई श्रीमती सान्या छाबड़ा द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर हुआ। तत्पश्चात डालसिंह मेमोरियल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।अपने स्वागत भाषण में मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई  द्वारा वंदे मातरम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बंकिम चंद्र चटर्जी की इस रचना को कालजयी और भारत को अपनी मां के रूप में स्थापित करने वाली एक रचना के रूप में उद्घघृत किया तत्पश्चात महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर विद्यालय की प्रोफेसर नमिता त्रिपाठी द्वारा वंदे मातरम गीत के उद्भव से लेकर इसके राष्ट्रगीत बनने तक की यात्रा का सविस्तार वर्णन किया गया । तत्कालीन परिस्थितियों के अनुरूप इस गीत के प्रभाव को उन्होंने अच्छे तरीके से रेखांकित किया। अपने संबोधन भाषण में माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू जी ने राष्ट्रीय गीत को संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाला बताया। उन्होंने कहा इस गीत ने पीड़ित भारत को एक औषधि के रूप में शांति प्रदान की ।भारत मां और मातृशक्ति के तुलना के रूप में उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सर्वाधिक स्नेह अपनी मां से ही करता है। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर उपस्थित जन समुदाय को बधाइयां देते हुए नई पीढ़ी से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति में देश प्रेम की भावना अंतरनिहित होती है लेकिन हर एक व्यक्ति को अपने देश के लिए कुछ ना कुछ अवश्य करना चाहिए। ताकि देश आगे बढ़ सके। कार्यक्रम के अंत में अपर जिलाधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा आभार ज्ञापन किया गया और उपस्थित एनसीसी के छात्र विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न डिग्री कॉलेजेस के छात्रों की एक सम्मिलित रैली को गणमान्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ,जो की स्टेडियम से निकलकर महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर विद्यालय में समाप्त हुई। अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि यह प्रोग्राम मुख्य रूप से ७ नवंबर , २०२५ से ७ नवंबर, २०२६ तक  पूरे उल्लास के साथ विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मनाया जाता रहेगा । कार्यक्रम का संचालन मनीष मिश्रा ने किया । इस अवसर पर ,  उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर भूमिका यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोज़गार,DIOS, DPRO, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा सहित अन्य  गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्रायें एवं अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर : शिवांशु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.