राजकीय छात्रावास हरदोई के सौंदर्यीकरण भवन का हुआ शुभारम्भ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने किया विद्यार्थियों को समर्पित।

हरदोई : आज समाज कल्याण विभाग द्वारा मन्नापुरवा हरदोई मे संचालित राजकीय अनुसूचित जाति (बालक) छात्रावास के सौंदर्यीकरण भवन का अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा के कर-कमलों द्वारा शुभारम्भ संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रावास के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने कहा कि समाज कल्याण विभाग हरदोई द्वारा छात्रों को निःशुल्क आवासीय सुविधा, भोजन एवं आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारम्भ यह नवीनीकृत छात्रावास विद्यार्थियों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित व् शिक्षानुकूल रचनात्मक वातावरण प्रदान करेगा, जो उनके समग्र विकास मे सहायक होगा। छात्रावास के शुभारम्भ अवसर पर प्रमुख रूप से समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल, छात्रावास अधीक्षक सौरभ कुमार, बालिका छात्रावास अधीक्षक सुषमा व् अर्चना श्रीवास्तव सहित छात्रावास परिवार एवं अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर  :  शिवांशु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.