कलौली में मिट्टी खनन से ग्रामीणों में रोष एक मिट्टी खनन के दो दावेदार
हरदोई : कछौना ग्राम कलौली में आनंद कुमार नामक व्यक्ति के खेत में हो रहा अवैध मिट्टी खनन आनंद कुमार ने दो माफियाओं को बेची मिट्टी लिया पैसा पहले मिट्टी माफिया अरमान को बेची थी मिट्टी उससे लिया था पैसा लेकिन बाद में अनस जो कि हरदासपुर का मिट्टी माफिया है उसे बेच दी मिट्टी पहले माफिया ने कोतवाली कछौना में दी तहरीर माफिया अनस द्वारा मिट्टी अवैध गहराई से खोदी जा रही और ओवर लोड डंपर ग्राम कलौली के बीच से होकर कछौना के मोहिनी उद्योग पर भेजे जा रहे जिससे ग्राम वासी काफी परेशान है ग्राम के बीच से ओवरलोड डंपर के निकलने से रास्ते जाम और रोड खराब हो रही है तथा मिट्टी खनन से पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। इस तरह खनन माफियाओं की दादागिरी पूरे हरदोई प्रशासन के मुंह पे तमाचा मारने जैसा है।
रिपोर्टर : अनुराग सिंह

No Previous Comments found.