कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को मिला सहारा

हरदोई : भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आज ज्ञानपुर में मानवता की एक सुखद तस्वीर देखने को मिली। जय श्री बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना की दूसरी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर एक विशाल निःशुल्क कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
आज कछौना के ज्ञानपुर ग्राम में समाज सेवा की एक मिसाल पेश की गई। ज्ञानपुर के प्रधान प्रतिनिधि और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र दीक्षित (मोनू दीक्षित) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालमऊ विधानसभा के माननीय विधायक श्री रामपाल वर्मा जी ने शिरकत की।
विधायक जी ने अपने हाथों से क्षेत्र के असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि "नर सेवा ही नारायण सेवा है" और कड़ाके की इस ठंड में किसी गरीब को गर्म कपड़े या कंबल उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने शैलेन्द्र दीक्षित के इस प्रयास की जमकर सराहना की जय श्री बालाजी महाराज मूर्ति स्थापना की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ 
शैलेन्द्र दीक्षित (प्रधान प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता) आयोजन के संयोजक रहे और विधायक रामपाल वर्मा द्वारा कंबल वितरण कर पुण्य लाभ कमाया गया।
 सैकड़ों बुजुर्गों और जरूरतमंद ग्रामीणों को ठंड से राहत मिली। 
कार्यक्रम के दौरान आयोजक शैलेन्द्र दीक्षित ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करना है। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग और मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह मंडल महामंत्री अजय बाजपेई और जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवराज सिंह पटेल सहित युवा भाजपा नेता अरिजीत वर्मा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अनुराग सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.