भक्ति की बयार: रईसों ग्राम में श्रीमद्भागवत एवं श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन
हरदोई - कछौना के अंतर्गत ग्राम रैसो में इन दिनों भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। अस्थाना परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ तथा श्रीराम कथा ने पूरे क्षेत्र को अध्यात्म के रंग में सराबोर कर दिया है। कथा का प्रवाह और दिव्य प्रवचन कार्यक्रम में विंध्य पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री लक्ष्मणाचार्य जी महाराज (विन्ध्याचल, मिर्जापुर) के मुखारविंद से कथा की अमृत वर्षा हो रही है। उनके साथ ही सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री श्याम जी शास्त्री अपनी ओजस्वी वाणी से श्रीराम कथा का रसपान करा रहे हैं।
महाराज जी ने अपने प्रवचनों में शिक्षा और संस्कारों पर बल देते हुए कहा कि "संस्कारवान शिक्षा ही समाज का आधार है।" उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे अभावों में पलकर भी संस्कृत और वेदों के अध्ययन से बालक जगद्गुरु और शंकराचार्य जैसे महान पदों तक पहुँचते हैं। मुख्य यजमान: मिथिलेश कुमार अस्थाना, प्रदीप कुमार अस्थाना एवं रंजीत कुमार अस्थाना। श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब अस्थाना निवास (निकट श्री बालाजी एवं शिव मंदिर) पर आयोजित इस कथा में दूर-दराज से आए भक्तगण भाव-विभोर होकर कथा का आनंद ले रहे हैं। संगीत की मधुर धुनों और भजनों पर झूमते भक्त इस आयोजन को सफल बना रहे हैं। अस्थाना परिवार के सदस्यों ने सभी क्षेत्रीय जनता से इस पुण्य कार्य में सम्मिलित होकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। कौशलेंद्र प्रताप सिंह, ब्यूरोचीफ अरुण शुक्ला, सी न्यूज संवाददाता अनुराग सिंह, करणी सेना अध्यक्ष रमन सिंह, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - अनुराग सिंह

No Previous Comments found.