कलम के सिपाही और ग्रामीण पत्रकारिता की बुलंद आवाज
हरदोई : कलम के सिपाही और ग्रामीण पत्रकारिता की बुलंद आवाज, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान लखनऊ मंडल अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह 'आशा' जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके आकस्मिक निधन की खबर ने न केवल पत्रकारिता जगत को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि हर उस व्यक्ति को झकझोर दिया है जो उनके सरल और मिलनसार स्वभाव से परिचित था।
आज कछौना स्थित सिंह फैमिली ढाबे पर आयोजित इस शोक सभा में ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन के सभी पत्रकार साथी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक एकत्रित हुए हैं। सभी की आँखें नम हैं और हर जुबां पर अखिलेश जी के संघर्षों की दास्तां है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। लखनऊ मंडल अध्यक्ष के रूप में उनकी सक्रियता और संगठन को जोड़ने की कला को हमेशा याद रखा जाएगा।
आज की इस सभा में उपस्थित सभी साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अखिलेश सिंह 'आशा' जी के जाने से जो शून्य पैदा हुआ है, उसे भरना नामुमकिन है।
वह हमारे बीच भले ही भौतिक रूप से मौजूद न हों, लेकिन उनके विचार और संगठन के प्रति उनका समर्पण हमेशा हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।
इस शोक सभा में कौशलें प्रताप सिंह संवाददाता हिंदुस्तान, ब्यूरो चीफ अरुण शुक्ला, एस. बी सिंह सेंगर, पुनीत सिंह पटेल, अनुराग सिंह, शांतनू गुप्ता, नितिन सिंह, करणी सेना अध्यक्ष रमन सिंह, मनीष यादव, विवेक राठौर, रामजी गुप्ता, अरविंद सिंह (निशु), अंकित वर्मा(राजकुमार) आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्टर : अनुराग सिंह

No Previous Comments found.