अधेड़ ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, व्यापार में घाटे व बढ़ते कर्ज से परेशान होकर उठाया कदम

हरदोई : जनपद के थानाक्षेत्र कछौना की ग्राम पंचायत-दीननगर में बीती(28-29 जनवरी की) रात अज्ञात कारणों के चलते एक अधेड़ ने अपने घर में छत लगे जाल से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर सुबह गांव पहुंची कछौना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों व गांव में शोक व्याप्त है।

बताते चलें कि कछौना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दीननगर गांव निवासी रामसेवक गौड़(राधा) उर्फ छेद्दू कई सालों से आढ़ती(कृषि उपज की खरीद-फरोख्त करने वाला) का काम करते थे। गांव व आसपास के क्षेत्र में वो आढ़ती का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार बीते कुछ महीनों से रामसेवक व्यापार में घाटे व मंडी समिति के लाखों रुपए कर्ज तथा क्षेत्रीय किसानों की उपज खरीदने के बाद उनका भुगतान ना कर पाने को लेकर काफी परेशान रहते थे। आज सुबह उनकी बेटी ने घर के आंगन में छत से लगे जाल से रस्सी के सहारे उन्हें झूलता देखा। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि रामसेवक ने मध्य रात्रि के आसपास फांसी लगाई होगी।

सूचना पर पहुंची कछौना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक की पत्नी का काफी पहले ही निधन हो चुका था। रामसेवक अपने पीछे अब बेटे-बहू व दो अविवाहित बेटियों को छोड़ गए हैं। मृतक के परिवार में फांसी की यह दूसरी ज्ञात घटना है, इससे पहले पूर्व में एक बेटी ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतक का बेटा वर्तमान में असम(आसाम) राज्य में मजदूरी हेतु गया था। घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है और ग्रामवासी ढांढस बंधा रहे हैं।

रिपोर्टर : अनुराग सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.