राम राम रटते हुए उज्जैन से अयोध्या को निकले राजवर्धन 12 जनवरी को खत्म होगी 900 किलोमीटर की पैदल यात्रा

हरिद्वार :  13 दिसंबर 2023 को उज्जैन से अयोध्या के लिए रवाना हुए राजवर्धन सिंह सिसोदिया की 900 किलोमीटर की पैदल यात्रा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन खत्म होगी। राम राम आधार जिन्हे जिन्हे वह जल मेरा बनाते हैं जिन पर कृपा राम करें वह पत्थर भी तीर जाते हैं। पंक्तियों को आधार बनाकर उज्जैन शहर का एक युवक प्रभु श्री राम का नाम लेकर 900 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल पड़ा जो 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले मंदिर के शुभारंभ समारोह और प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में शामिल होगा। यह युवक है उज्जैन शहर का राजवर्धन सिंह सिसोदिया जो की 13 दिसंबर 2023 को उज्जैन से अयोध्या के लिए रवाना हुआ 900 किलोमीटर की यात्रा कर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचेगी राजवर्धन ने बताया कि वह एक दिन में 30 से 35 किलोमीटर की यात्रा करेगा राजवर्धन 2 दिन में 65 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर अब तक शाजापुर जा पहुंचा है उसका एक ही लक्ष्य है कि वह प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बने और मंदिर में विराजे राम लला को अपनी आंखों में देख सके। क्या है कि युवक ने पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया है और भगवान श्री राम का नाम लेकर अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी।

राम का भक्त है राजवर्धन आज वर्धन ने बताया कि वह बचपन से ही प्रभु श्री राम और हनुमान लाल की पूजा करता आ रहा है उसने तय किया था कि जब मंदिर बनकर तैयार होगा और वहां रामलाल की स्थापना होगी तो वह वहां जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करेगा अब वह दिन आ गया है जिसके चलते उसने तय किया और भगवान राम के दर्शन का लक्ष्य लेकर उसने यात्रा शुरू कर दी।
पति दूध में बढ़ाया हौसला। वर्धन सिंह सिसोदिया ने श्री अवंतिका नगरी से श्री अयोध्या नगरी तक पैदल यात्रा प्रारंभ कर दी है बाबा महाकाल के दर्शन कर वे पैदल यात्रा पर रवाना हुए शक्ति दूध टीम के अजय देवड़ा, दर्पण मेवाड़ा, ललित प्रजापति, कमल कमल पोरवाल, नवीन , निखिल चौहान, गौरव आदि ने यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व महाकाल लोक में राजवर्धन सिसोदिया का अभिनंदन कर स्वागत किया और राजवर्धन सिसोदिया का हौसला भी बढ़ाया।

 

रिपोर्टर : सतीश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.