राजाजी में जंगल सफारी आज से शुरू हादसे के कारण 3 दिन से थी बंद, मायूस लौट रहे थे पर्यटक

हरिद्वार :       जिला रेंज में हुए हादसे के कारण तीन से राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी बंद थी। लेकिन आज से जंगल सफारी शुरू कर दी गई थी। राजाजी टाइगर रिजर्व के रेंजर समेत पांच लोगों की मौत होने के बाद बंद जंगल सफारी आज से शुरू हो जाएगी। जंगल सफारी के लिए लापता वार्डन का शव  मिलने का इंतजार किया जा रहा था। बृहस्पतिवार को वार्डन का शव मिल गया। सोमवार को हुए हादसे के बाद से 3 दिन से चिला समेत अन्य गेटों पर सैलानियों के लिए जंगल सफारी बंद की गई थी।

जिससे जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को मायूस लौटना पड़ा। जिला में सन्नाटा पसरा रहा और खाने-पीने की दुकान भी बंद रही। सफारी वेलफेयर  सोसाइटी के सचिव शशि राणा कोटी ने कहा था कि लापता वार्डन आलोकी का शव मिलने के बाद जंगल सफारी शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद अंतिम संस्कार हो गया है। शुक्रवार से जंगल सफारी का संचालन शुरू किया जाएगा। शक्ति नहर से बिजली उत्पादन हरिद्वार सड़क हादसे में लापता गार्डन का शव मिलने के बाद बंद पड़ी शक्ति नहर चौथे दिन सुचारू होने के पावर हाउस से बिजली का उत्पादन भी शुरू हो गया। सोमवार को हादसे के बाद शक्ति नहर को बंद कर दिया गया था।
नहर में वार्डन अलोकी की तलाश की जा रही थी। बृहस्पतिवार को सुबह 7:00 बजे वार्डन का सब मिलने के बाद दोपहर 12:00 बजे शक्ति नहर को चालू कर दिया गया। नहर में पानी की सप्लाई आने से बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया। इसमें पावर हाउस में फिर से करीब 90 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो गया।

रिपोर्टर : सतीश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.