हरिद्वार में गृह मंत्री ने किया पतंजलि क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन”
पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित दुनिया का पहला इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम और योग, आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा का वैश्विक केंद्र, पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, अब विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और साथ ही इसका निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम की पहल की सराहना करते हुए इसे विश्व का पहला हाइब्रिड हॉस्पिटल करार दिया।
गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के पतंजलि प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने योग, आयुर्वेद और सनातन जीवन पद्धति को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित करके रोगमुक्त दुनिया के निर्माण पर स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के साथ विस्तृत विमर्श किया। कल रात गृहमंत्री ने पतंजलि योगपीठ परिसर में विश्राम किया और चिकित्सा, शिक्षा, सनातन जीवन पद्धति तथा ऋषियों की ज्ञान विरासत को विश्व पटल पर स्थापित करने की दिशा में विचार साझा किए।

No Previous Comments found.