एक ऐसा अनोखा शादी का कार्ड को जो अपनी संस्कृति को दर्शाता हैं
वैसे तो आपने कई शादी के कार्ड देखे होंगे जो इंग्लिश या हिंदी भाषा में छपे हुए होंगे .लेकिन एक अनोखा शादी का कार्ड हरियाणा से सामने आया हैं .जो हरियाणा भाषा में छापा गया . बता दे की , हरियाणा के एक परिवार ने अपने घर की शादी के लिए एक अनोखा कार्ड छपवाया हैं . जो हरियाणवी संस्कृति को दर्शाता हैं .जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कार्ड में हरियाणवी भाषा में सबकुछ लिखा गया हैं, जो लोगों को हैरान कर रहा हैं.
आमतौर पर शादी के कार्ड हिंदी या इंग्लिश भाषा में होते हैं, लेकिन इस कार्ड में हरियाणवी भाषा का उपयोग किया गया है.यह कार्ड 2015 का हैं, लेकिन आज भी इसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस कार्ड में सबसे पहले लिखा गया हैं "सबसे पहले गणेश महाराज जी की जय।" इसके बाद दूल्हा और दुल्हन के नाम, एड्रेस, प्रोग्राम और दिन-तारीख भी हरियाणवी भाषा में लिखी गई हैं. वही दूल्हे के नाम के आगे "छौरा" और दुल्हन के नाम के आगे "छौरी " लिखा गया हैं, इस कार्ड के शुरुआत में आप पढ़ेंगे तो पाएंगे कि ‘बड़े चाव ते न्यौंदा देरे, सब काम छोड के आणा होगा.’ और कार्ड के नीचे लिखा हैं दूल्हा-दुल्हन का शुभ विवाह टेक दिया हैं. अर इस खुशी के मौके पे थारा सारे कुणबे का न्यौता सै अर म्हारा सारा कुणबा थारे आण की गाम हैबतपुर जिला जीन्द में कसृनी तै कसूती अर ऐडी ठा-ठा कै बाट देखेगा.वही शादी समारोह से जुड़े कार्यक्रमों की लिस्ट दी हुई हैं. जहां लिखा हैं कि खाने पै टूट पड़न का टेम, छड़दम तारण का टेमसबसे रोचक हैं बच्चों की ओर से लिखी गई लाइन. कार्ड ने नीचे लिखा हैं- मेरे पै दौबारा आण का टेम कोनी, कदे मेरी बाट मैं रह ज्यो, मेरे भाई के ब्याह मैं थारि सारां का आणा घणा जरूरी सै- कोमल, आशु.जो इस कार्ड को और भी अनोखा बनाता हैं और साथ की हरियाणवी संस्कृति को भी दर्शाता हैं.
जब दूल्हे ने अपनी शादी में कार्ड बांटा तो उसने खूब सुर्खियां बटोरी होगी. यह कार्ड न केवल दूल्हे की अनोखी पहल हैं, बल्कि यह हरियाणवी संस्कृति को भी प्रमोट करता हैं. वही यह अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया हैं और यह खूब तेजी से वायरल हो रहा हैं . लोग इस कार्ड को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे अनोखा और मजेदार बता रहे हैं. वही एक हरियाणवी यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ,"यह कार्ड बहुत ही अनोखा हैं और यह हरियाणवी संस्कृति को प्रमोट करता है."वही दूसरे यूजर ने लिखा की "यह कार्ड दूल्हे की अनोखी पहल हैं और यह शादी के कार्ड को एक नया आयाम देता हैं."
No Previous Comments found.