जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया

 हाथरस :  जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड मुरसान के संविलियन विद्यालय हतीसा में आयोजित विज्ञान प्रर्दशनी/क्विज प्रतियोगिता का जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के अध्यापक/अध्यापिकाओं के मार्ग दर्शन में छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार किये गये विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल का गहनता से अवलोकन किया तथा छात्र/छात्राओं से मॉडल के संबंध में विस्तार से जानकारी कर मॉडल के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज यहां पर जो जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके मध्यम से बच्चों के अंदर जो रचनात्मक क्षमता है वो बहार निकलकर आई है। वो हमें भी देखने को मिला है और कुछ बहुत अच्छे नवाचार बाहर निकलकर आये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ छात्र/छात्राओं ने यहां मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किये हैं और ऐसे भी कुछ बच्चे हैं जिन्होंने मॉडल प्रस्तुत नहीं किये हैं लेकिन उनके दिमाग में मॉडल थे। किसी कारणवश वह मॉडल  नहीं बना पाये हैं। उन्होंने सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोचते रहिएगा जीवन में सीखने का कभी अंत नहीं होता है। मनुष्य को जीवन पर्यन्त सीखते रहना चाहिए। उन्होंने छात्र/छात्राओं से जीवन भर सीखते रहने और कुछ नया करने का प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अध्यापक/अध्यापिकाओं को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में बच्चों ने यह मॉडल्स बनाए हैं और आपके मार्गदर्शन के मध्यम से ही बच्चे नई चीजों को सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज अगर यहां खड़ा हूं तो उसमें ईश्वर और परिवार के अलावा मेरे अध्यापकओं का बहुत बड़ा योगदन है। आपके सही मार्गदर्शन से इन बच्चों में से भी कोई कल यहां आपके स्थान पर आकर खड़ा हो सकता है। छात्रों के जीवन में अध्यापक का बहुत बड़ा योगदन होता हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों को जो जिम्मेदारी ईश्वर ने दी है उसका अच्छे से निर्वाहन करें और प्रयास करें की आपके मार्गदर्शन में ऐसे ही लोगों को आगे बढ़ा पाए कि जो कल आने वाले समय में आपके बारे में इसी प्रकार हमारे आगे आने वाली पीढ़ी को भी बता सकते हैं की मैं भी किसी अध्यापक की वजह से आज यहां खड़ा हूँ। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को तथा अपस्थित सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में आप अच्छा करें सफल हो यही मेरी ईश्वर से कामना है। विज्ञान प्रर्दशनी/मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम पाँच विजेताओं को टेबलेट तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को टेलीस्कोप तथा विज्ञान प्रर्दशनी/क्विज प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों को बैग, ज्योमेट्री बाक्स, साइंस बुक, प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाऐं एवं छात्र/छात्राऐं आदि उपस्थित रहे। 
 
संवाददाता : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.