तेज गति से वाहन न चलाए। सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

हाथरस - शराब पीकर गाड़ी न चलाए।हेलमेट अवश्य लगाएं। गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात न करें। सड़क पार करते समय यातायात नियमों का पालन करें। सड़क दुर्घटना के दौरान आपातकालीन सेवा के लिए एन0एच0ए0आई0 के हेल्प लाइन नंबर 1033 तथा एम्बूलेंस हेतु 108 पर सूचना/सहायता प्राप्त कर सकते हैं। हाथरस 30 जुलाई, 2025 (सूचना विभाग)। जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने यातायात के नियमों का अनुपालन कराने एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने पर बल देते हुए निर्देशित किया कि सभी विद्यालय प्रबंधक अपने वाहन चालकों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराएं तथा स्कूली वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विद्यालयों द्वारा संचालित वाहनों की समय-समय पर जांच करें, और यदि कोई वाहन निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में स्कूली बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अन्य आवश्यक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सावन माह अंतिम सप्ताह है जिसमें कांवड़ियों के आवागमन पर किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी स्थाऐं कांवड़ मार्गों का पुनः भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लेते हुए जहां पर सड़कों की मरम्मत एवं बेरीकेटिंग/सैंडबैग की आवश्यकता है उसे तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अवशेष कार्यो को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में चिन्हित ब्लैैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं को कम किये जाने हेतु आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सघन अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वालों तथा दुपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग ने करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित एनएचआई के अधिकारियों/कर्मचारियों को लोक निमार्ण विभाग द्वारा चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स स्थलो के आधार पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स स्थलों पर दुर्घटनाओं को कम किये जाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिससे के दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, यातायात निरीक्षक, जिला विद्यालय निरक्षक, अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, समिति के सदस्य/एन0एच0ए0आई के कर्मचारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता - आनन्द सिसोदिया
No Previous Comments found.