29 अगस्त 2025 (बल्देव छठ) से प्रारंभ हो रहे बृजक्षेत्र का मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं का प्रतीक

 हाथरस :  29 अगस्त 2025  (बल्देव छठ) से प्रारंभ हो रहे बृजक्षेत्र का मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं का प्रतीक 114 वॉ विशाल लक्खी राजकीय मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पूर्व कार्यक्रम संयोजको/जनप्रतिनिधियों/ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, समाजसेवियों, पत्रकार बंधुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों/प्रबुद्धजनों आदि के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण सुझावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोगों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं उन पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा और उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप इस बार पूरी भव्यता से मेला आयोजित कराने का प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मेला श्री दाऊजी महाराज की महत्वपूर्ण सुझावों के सिलसिले में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, शिक्षाविद, उद्योग-व्यापार एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों आदि के साथ मेला आयोजन की रूपरेखा, आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व व्यवस्थाओं के सिलसिले में विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि मेला में सांस्कृतिक, शैक्षिक, सामाजिक गतिविधियों, साम्प्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता की भावना को बढाने वाले परंपरागत कार्यक्रमों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गई हैं। मूलभूत सुविधाओं, प्रकाश, जल निकासी, आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकासी हेतु उचित व्यवस्था को सुनिश्चित किया जायेगा। 
इस दौरान पूर्व कार्यक्रम संयोजको/विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, समाजसेवियों, पत्रकार बंधुओं, गणमान्य व्यक्तियों आदि ने मेले की भव्यता को बनाये रखने एवं व्यवस्थाओं के संबंध में यथा पीने के पानी की उचित व्यवस्था, कार्यक्रमों के आयोजन हेतु संयोजकों का पारदर्शिता के आधार पर चयन करना, मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सी0सी0टी0वी0 कैमरो की स्थापना, बृजभाषा पर आधारित कार्यक्रमों पर विशेष बल दिये जाने, कार्यक्रमों को आयोजन हेतु दी जाने वाली धनराशि को समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने, अतिक्रमण हटवाने, मंदिर पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने, जनपद के उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु स्टॉल की व्यवस्था, आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के कवरेज एवं बैठने हेतु मीडियाकर्मियों के लिये उचित प्रबंध की व्यवस्था आदि के संबंध मे अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने कहा कि मेले के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और इसके लिये विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किये जायेगें। सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण मेला परिसर को सेक्टर/जोनल में विभाजित किया जायेगा और इस दौरान चौबीस घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। 
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर/मेला अधिकारी ने मेले की रूपरेखा और पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों एवं इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, साथ ही मेले मे सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के बारे में जानकारी दी। 
बैठक में मा0 जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, प्रशासनिक प्रमुख/अधिवक्ता सुनील वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी हाथरस, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, अधिवक्तागण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया से पत्रकार बंधु, मा0 जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पूर्व संयोजक, गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.