अधिकारियों व ठेकेदार को मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिये जाने के निर्देश दिए

हाथरस : बल्देव छठ दिनांक 29.08.2025 से प्रारम्भ होने वाले सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114 वॉ विशाल राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज 2025 को देखते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ मेला परिसर का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिये जाने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बैरीकेटिंग, साज-सज्जा, प्रकाश व्यवस्था, मेला पंडाल में एलईडी टीवी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, कंट्रोल रूम, यातायात व्यवस्था, प्रवेश एवं निकासी द्वार, साइनेज, लाइट एवं साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर, आदि की बिंदुवार समीक्षा कर समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिये जाने के निर्देश दिए। सुरक्षा के दृष्टि से बैरीकटिंग में क्लैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया
No Previous Comments found.