जिलाधिकारी ने श्री दाऊजी महाराज मंदिर में की पूजा, ध्वज फहराकर मेले की परंपरा का किया शुभारंभ

हाथरस : गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने ब्रज क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर मेले की परंपरा का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रार्थना की कि यह ऐतिहासिक मेला सकुशल और निर्विघ्न रूप से संपन्न हो। पूजा के दौरान पूरा मंदिर परिसर शंखनाद और घंटों की गूंज से भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।
पूजन के उपरांत मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया गया, जो मेले की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रतीक माना जाता है। ध्वजारोहण के साथ ही श्री दाऊजी महाराज के ऐतिहासिक मेले का अनौपचारिक प्रारंभ हुआ। मेले का विधिवत शुभारंभ 29 अगस्त, 2025 को देवछठ के दिन किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं (स्काउट-गाइड) ने बैंड की मधुर धुनों पर जिलाधिकारी का स्वागत किया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने रिसीवर कैंप में स्कूली छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया। इसके उपरांत उन्होंने मेला प्रांगण स्थित श्री वेद भगवान मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर सभी उपस्थितजन एवं जनपदवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
आयोजन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, स्टैनो जिलाधिकारी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, छायाकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.