सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114 वां विशाल राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज 2025 का शुभारंभ

हाथरस - सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114 वां विशाल राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज 2025 का शुभारंभ देवछठ के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला जज विनय कुमार, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा, मा0 जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी व उनके परिवारजनों ने संयुक्त रूप से ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर मेला सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की प्रार्थना की। मंदिर में श्री दाऊजी महाराज व रेवती मईया का पंचामृत से अभिषेक एवं श्रृंगार किया गया। पूजा-अर्चना के दौरान संपूर्ण मंदिर परिसर शंखनाद और घंटे-घड़ियालों की गूंज से भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो उठा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थितजन एवं समस्त जनपदवासियों को देवछठ की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। आयोजन में अपर जिलाधिकारी न्यायिक,मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर,प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट,क्षेत्राधिकारी पुलिस, स्टैनो जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी/मेला सहायक प्रथम, अधिवक्तागण,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, छायाकार बंधु तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संवाददाता - आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.