विकास खण्ड सासनी की ग्राम पंचायत रघनिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र/लर्निंग लैब का निरीक्षण

हाथरस :  जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने विकास खण्ड सासनी की ग्राम पंचायत रघनिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र/लर्निंग लैब का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती गीता ने अवगत कराया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर कुल 22 गर्भवती महिलाएं, 14 धात्री माताएं, 77 तीन से छह वर्ष के बच्चे एवं 110 सात माह से तीन वर्ष आयु वर्ग के बच्चे पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त रघनिया द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र पर 17 गर्भवती महिलाएं, 17 धात्री माताएं, 39 तीन से छह वर्ष के बच्चे तथा 90 सात माह से तीन वर्ष आयु वर्ग के बच्चे पंजीकृत हैं। निरीक्षण के समय आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों को भावगीत के माध्यम से शैक्षिक गतिविधियां कराई जा रही थीं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नियमित रूप से बच्चों का वजन करने तथा पुष्टाहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर : आनंद सिसोदिया

 

 
 
संवाददाता आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.