अंकिता बनी एक दिन की जिलाधिकारी,सुनी जनता की समस्याएं जनपद हाथरस में आयोजित हुआ ‘नायिका इवेंट’

हाथरस : मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा आज जनपद हाथरस में ‘एक दिन की जिलाधिकारी - नायिका इवेंट’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 में जनपद स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अंकिता कौशिक को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने एक दिन की जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट के समस्त कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों यथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एसीएमओ तथा जिला पंचायत राज अधिकारी — से उनके कार्यक्षेत्रों की जानकारी साझा की।

एक दिन की जिलाधिकारी अंकिता कौशिक ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
पहली शिकायत में एक आवेदक ने अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार हेतु अंकतालिका उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिसके निस्तारण हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए गए।
दूसरी शिकायत चकबंदी से संबंधित थी, जिसके समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किया।

जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा एक दिन की जिलाधिकारी बालिका को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या ने अंकिता को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंकिता कौशिक लहरा कॉलोनी, हाथरस की निवासी हैं। उन्होंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से प्राप्त की है और वर्तमान में सरस्वती डिग्री कॉलेज में बी.एससी. की छात्रा हैं। अंकिता का लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपना करियर बनाना है।
 महिला कल्याण विभाग से डीएमसी मोनिका गौतम दीक्षित ने बालिका को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा अभ्युदय योजना के विषय में जानकारी प्रदान की।

संवाददाता : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.