तालाब चौराहा पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हाथरस : पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में “यातायात माह-2025” के तहत रविवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के तालाब चौराहा पर एक नुक्कड़ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में यातायात पुलिसकर्मी, टैक्सी, टैंपो, ई-रिक्शा चालक व आमजन मौजूद रहे। इस दौरान प्रभारी यातायात ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी और सभी से नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों का मुख्य कारण नियमों की अनदेखी है, इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, नशे या मोबाइल फोन के उपयोग से बचें।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए यातायात जागरूकता पोस्टकार्ड नियम तोड़ने वाले चालकों को देकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही यातायात नियमों से संबंधित पैम्फलेट्स भी वितरित किए गए।
रिपोर्टर : अतीक अहमद
No Previous Comments found.