दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाथरस पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

हाथरस - जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व प्रमुख स्थानों का औचक निरीक्षण जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने सोमवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, डॉग स्क्वायड टीम और भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, दाऊजी मंदिर व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, बैग व पार्सलों की गहन जांच की गई। डॉग स्क्वायड टीम ने स्टेशन और बस अड्डे परिसर में छोड़े गए सामानों की बारीकी से पड़ताल की। अधिकारियों ने आमजन से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। साथ ही नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तत्काल 112 या नजदीकी थाने पर दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी उपद्रवी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।” जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं।

रिपोर्टर - अतीक अहमद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.