मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित ने गौ आश्रय स्थल, समामई रूहल विकास खण्ड सासनी का निरीक्षण किया
हाथरस : निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 सौरभ गुप्ता एवं ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार उपस्थित थे।
निरीक्षण के समय गौ आश्रय स्थल में कुल 136 गौवंश मिले जिसमें 13 नर एवं 123 मादा मिलीं। 05 मादा गौवंश आज संरक्षित किये गये हैं। गौ आश्रय स्थल में 04 शेड एवं 04 चरही हैं। एक चरही टूटी है जिसकी मरम्मत कराये जाने एवं पानी की हौदी के चारों ओर खडंजा जगह-जगह धसक गया है, को ठीक कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। बिजली का कनैक्शन है एवं पानी के लिए समर लगी हुई है।
गौ आश्रय स्थल पर तिरपाल अभी आधे लगे हैं, पूरे लगवाये जाने तथा ठण्ड से बचाव हेतु सभी गौवंश पर झूल डलवाये जाने के निर्देश दिये गये। अवगत कराया गया कि गौ आश्रय स्थल में दिन में 03 केयर टेकर श्री विशाल, श्री ललित एवं श्री कौशल रात्रि के समय 02 केयर टेकर सोनू एवं कान्हा तैनात हैं। सूखा चारा (भूसा)16 कुन्टल स्टाक में उपलब्ध पाया गया। प्रतिदिन लगभग 16 कुन्टल चारे की आवश्यकता होती है। हरा चारा नहीं आ रहा है, मौके पर उपस्थित सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी को हरा चारा प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगा है किन्तु डिस्प्ले खराब पाया गया,जिसको ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। सी0सी0टी0वी0 का एक्सेस खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव के मोबाइल नम्बर एवं केन्द्रीयकृत के रूप में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में कराये जाने के निर्देश दिये गये।जे0सी0वी0 मालिक एवं चालक के नाम मोबाइल नं0 गौ आश्रय स्थल पर अंकित पाये गये।
संवाददाता : आनन्द सिसोदिया


No Previous Comments found.