सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पखवाड़े के तहत भाजपायों ने निकाली विशाल ‘एकता यात्रा’

हाथरस :  सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पखवाड़े के अवसर पर भाजपा द्वारा में विशाल ‘एकता यात्रा’ का आयोजन किया गया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश देना और देश के पहले उपप्रधानमंत्री व लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।

यात्रा का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, सांसद अनूप प्रधान, विधायक अंजुला सिंह माहौर और जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा शहर के बागला से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए अलीगढ़ रोड स्थित डीआरआई इंटर कॉलेज के सामने शहीद पार्क पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न विद्यालयों के छात्र शामिल हुए।सुरक्षा के लिए सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि, यात्रा के दौरान शहर के कुछ बाजारों में जाम की स्थिति भी बनी। यह आयोजन स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच सामाजिक एकता और सम्मान का प्रतीक बना।

रिपोर्टर : अतीक अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.