चौराहे पर कपड़े में लिपटे मिले 08 जिंदा कारतूस व 02 खाली खोखा, जांच में जुटी पुलिस

हाथरस : हसायन कस्बे में दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब सफाई कर्मचारियों को दीनदयाल उपाध्याय स्मारक की सीढ़ियों पर रुमाल में लिपटे 10 कारतूस पड़े मिले। ये कारतूस .315 बोर के थे, जिनमें से 02 खाली और 08 जिंदा पाए गए। कर्मचारियों ने तुरंत नगर पंचायत के नायक विनीत कुमार को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने हसायन पुलिस को घटना की जानकारी दी। कारतूस मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कर्मचारियों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा, बल्कि सफाई कर्मचारियों ने ही कारतूसों को कोतवाली भेजा। फिलहाल पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन बताया गया है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कारतूस किसने छोड़े। घटना के बाद चौराहे पर लोगों में दहशत और चर्चा का माहौल बना रहा।

रिपोर्टर : अतीक अहमद

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.