हाथरस पुलिस झंडा दिवस पर SP ने किया ध्वजारोहण, पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर दिलाया कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प
हाथरस : पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रविवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त पुलिसकर्मियों को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कर्तव्य पालन का संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह द्वारा पुलिस अधीक्षक की वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह (स्टीकर) लगाकर उन्हें झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। तत्पश्चात सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी पर भी पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भारत की पहली राज्य पुलिस है जिसे अद्वितीय योगदान के लिए पुलिस कलर (पुलिस ध्वज) प्रदान किया गया था। यह समस्त पुलिस बल के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी को यह फ्लैग प्रदान किया गया था। यह ध्वज पुलिस बल के शौर्य, अनुशासन और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता का परिचायक है। ध्वज के सम्मान से प्रत्येक पुलिसकर्मी के अंदर स्वाभिमान, गौरव और कर्तव्यनिष्ठा की ऊर्जा जागृत होती है।
रिपोर्टर : अतीक अहमद
No Previous Comments found.