हाथरस पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में हत्या — एक आरोपी गिरफ्तार

हाथरस : थाना चंदपा क्षेत्र के नगला भुस तिराहे के पास मिली अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा हाथरस पुलिस ने मात्र 8 दिन में कर दिया। एसओजी व चंदपा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान निवासी नगला मेवाती, आगरा को गिरफ्तार कर मृतका का मोबाइल बरामद किया। 14 नवम्बर को सड़क किनारे महिला का शव मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर 10 टीमों ने मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ से लेकर हाथरस तक के 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी व मैनुअल इनपुट से मृतका की शिनाख्त पश्चिम बंगाल निवासी जोशना के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतका शादी का दबाव बना रही थी, इसी कारण उसने 13 नवम्बर को नगला भुस तिराहे पर लाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने टीम को ₹25,000 के नगद पुरस्कार की घोषणा की है। कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।

रिपोर्टर : अतीक अहमद

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.