एसपी हाथरस ने मुरसान थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर,साफ-सफाई व रिकॉर्ड अद्यावधिक रखने के दिए निर्देश
हाथरस - पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शुक्रवार को थाना मुरसान का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सादाबाद अमित पाठक,प्रभारी निरीक्षक वी.पी. गिरि सहित चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। थाने पहुंचने पर गार्द ने एसपी को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया और आगंतुक रजिस्टर एवं ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कम्प्यूटर कक्ष में केस डायरी, सीसीटीएनएस फॉर्म और आईजीआरएस पर लंबित प्रार्थना पत्रों की फीडिंग समयबद्ध करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने शस्त्रागार,मालखाना,हवालात,बैरक,मैस और शौचालयों की साफ-सफाई एवं सुव्यवस्था पर भी जोर दिया। उन्होंने अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद, ग्राम अपराध, फ्लाईशीट, महिला उत्पीड़न, गुण्डा रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच कर उन्हें नियमित रूप से अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। विवेचकों को मामलों के त्वरित निस्तारण, महिला अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई और एनसीआर मामलों में समयबद्ध कार्यवाही करने को कहा गया।
संवाददाता - अतीक अहमद
No Previous Comments found.