सैनिक सम्मेलन में रिक्रूट आरक्षियों से किया संवाद, प्रशिक्षण को बताया पुलिस जीवन की नींव
हाथरस - पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित माधव प्रेक्षा गृह में सैनिक सम्मेलन आयोजित कर रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार,आरटीसी मेजर, प्रशिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे। एसपी ने प्रशिक्षुओं को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, सेवा के दायित्वों और प्रशिक्षण की महत्ता पर विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि पुलिस जीवन की मजबूत नींव है। कानूनी ज्ञान, अपराध अनुसंधान, शारीरिक दक्षता, ड्रिल, शस्त्र संचालन, साइबर सुरक्षा, आपराधिक मनोविज्ञान और मानवाधिकार जैसे क्षेत्रों में दक्षता हासिल करना प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए अनिवार्य है।
संवाददाता - अतीक अहमद
No Previous Comments found.