जिलाधिकारी अतुल वत्स ने विकास खण्ड हाथरस के संविलियन विद्यालय दयानतपुर का औचक निरीक्षण
हाथरस : जिलाधिकारी अतुल वत्स ने विकास खण्ड हाथरस के संविलियन विद्यालय दयानतपुर का औचक निरीक्षण कर स्वयं कक्षा-6 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर अध्यापिका द्वारा पढ़ाये जा रहे विज्ञान विषय के ज्ञान का आंकलन किया। निरीक्षण के मौके पर कक्षा 6 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के साथ स्वयं जिलाधिकारी ने बैठकर अध्यापिका समता जैन द्वारा पढ़ाये जा रहे विज्ञान विषय का आंकलन किया। उन्होंने कक्षा में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से पोषक तत्वों के बारे में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ज्ञान का परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को पोषक तत्वों के जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान को किताबों तक ही सीमित न रखें। अध्यापिका द्वारा बेहतर ढंग से पढ़ाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त कर उनकी प्रशंसा की। अध्यापिका को विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं स्वेटर, जूते व मोजे पहनकर आने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों की डी0बी0टी नहीं हुई है उनके डीबीटी कराये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर प्रधानाचार्य मिथलेश ने बताया कि विद्यालय में कुल 07 का स्टाफ है। उन्होंने बताया विद्यालय में कुल 136 छात्र/छात्राऐं पंजीकृत हैं। जिसमें से 67 छात्राऐं व 69 छात्र हैं। कक्षा-1 में 10, कक्षा-2 में 09, कक्षा-3 में 11, कक्षा-4 में 27, कक्षा-5 में 20, कक्षा-6 में 21, कक्षा-7 में 22 तथा कक्षा-8 में 16 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र/छात्राओं को एम0डी0एम0 मैनू के अनुसार रोटी, सब्जी और केला वितरित किये गये। विद्यालय में 101 छात्र-छात्राए उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं की उपस्थित शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया
No Previous Comments found.