यातायात माह का भव्य समापन, डीएम–एसपी ने दी सुरक्षित सड़क यात्रा की सीख
हाथरस : बी0एल0एस0 इंटरनेशनल स्कूल के ऑडिटोरियम में सोमवार को यातायात माह का समापन समारोह जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं सहित जनमानस में यातायात नियमों के पालन, सड़क सुरक्षा जागरूकता और दुर्घटना रोकथाम को लेकर व्यवहारिक संदेश देना था। समारोह की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा का बुके भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में बीएलएस स्कूल की छात्राओं ने भरतनाट्यम गीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद “जीवन का सफर—सुरक्षित सफर” शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और सावधानियों पर प्रभावशाली संदेश दिया। ऑडिटोरियम में प्रोजेक्टर के माध्यम से भी यातायात नियमों की जानकारी प्रदर्शित की गई। छात्रा श्रेया सिंह ने सड़क सुरक्षा पर उत्कृष्ट भाषण देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
रिपोर्टर : अतीक अहमद
No Previous Comments found.