मृतक बीएलओ की पत्नी को मिली शिक्षा विभाग में नौकरी
हाथरस : सहायक अध्यापक कमलकांत शर्मा की मौत के चार दिन बाद ही शिक्षा विभाग ने उनकी पत्नी नीलम शर्मा को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दे दी है। ज्ञात हो कि 2 दिसंबर को कमलकांत शर्मा की सिकंदराराऊ स्थित घर में गिरने से मृत्यु हो गई थी। परिजनों का कहना है कि वे हृदयाघात (हार्ट अटैक) के चलते बेहोश हुए थे। बीएसए स्वाति भारती ने बताया कि शासन की ओर से मृतक शिक्षक की पत्नी नीलम शर्मा को अनुकंपा कोटे में उच्च प्राथमिक विद्यालय बाछल, नगर क्षेत्र सिकंदराराऊ में नियुक्ति प्रदान की गई है। परिवारिक पेंशन व अन्य देयकों के भुगतान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।
घटना के बाद परिवार के घर पर डीआईओएस, एसडीएम सहित तमाम अधिकारी पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भी अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए।
रिपोर्टर : अतीक अहमद

No Previous Comments found.