अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
हाथरस - संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ तहसील सासनी में जनसुनवाई करते हुए जनता की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तहसील सभागार में जनसामान्य की एक–एक शिकायत सुनते हुए डीएम ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार मौका मुआयना कर शिकायतें निस्तारित करने को कहा। भूमि विवाद अथवा अन्य जटिल मामलों में उन्होंने सभी पक्षों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर समाधान करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समाधान पंजिका में दर्ज शिकायतों की आख्या का भी अवलोकन किया और निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया। डीएम अतुल वत्स ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी निस्तारण करना है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायतों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। निस्तारण में लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता - अतीक अहमद

No Previous Comments found.