देश विदेश सहित तमाम हस्तियों ने कार्यक्रम में की सहभागिता, जनपद के लोग हुए शामिल

हाथरस : पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के सुपुत्र चिराग उपाध्याय और मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत का पाणिग्रहण संस्कार ने आज  गाजियाबाद में सात फेरे लिए।चिराग उपाध्याय और निधि सारस्वत की शादी की ख़बर फिलहाल ज़ोरों पर थी। दिन मंगलवार को दोनों लोग राजनीति और अध्यात्म की ये जोड़ी अब पवित्र बन्धन में बंध गई। उप्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय ने  मंगलवार को गाजियाबाद में मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत के साथ सात फेरे लिए। शादी की रस्में गाज़ियाबाद के वेदांता फ़ार्म हाउस में सम्पन्न हुई। इससे पहले रविवार को हल्दी की रस्म हुई, जहां निधि पिंक और ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नज़र आईं, जबकि दूल्हे चिराग ने कोट-पैंट में सभी का ध्यान खींचा। चिराग उपाध्याय का परिवार पश्चिमी यूपी की राजनीति में काफी प्रभावशाली रहा है. उनके पिता रामवीर उपाध्याय पाँच बार हाथरस से विधायक और कई बार मंत्री रहे. वह सदाबाद, सिकंदराराऊ और हाथरस सीटों का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. माँ सीमा रामवीर उपाध्याय इस समय हाथरस ज़िले की ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं. राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले चिराग की परवरिश भी इसी परिवेश में हुई। दूसरी ओर, दुल्हन बनने जा रही निधि सारस्वत अध्यात्म और कथा जगत की जानी-मानी हस्ती हैं। अलीगढ़ की निवासी निधि का जन्म 1997 में हुआ और वह श्रीमद्भागवत कथा, रामायण और भागवत कथा वाचक हैं. सिर्फ 8 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार कथा मंच पर श्रीमद्भागवत गीता का पाठ किया था. निधि भारत ही नहीं बल्कि यूके, अमेरिका और अनेक देशों में कथा कर चुकी हैं, साथ ही भक्ति गीतों के कई एल्बम भी रिलीज़ हो चुके हैं. उन्हें यूके संसद द्वारा अंतरराष्ट्रीय भगवद्गीता विद्वान सम्मान और लंदन के मेयर की ओर से सद्भाव पुरस्कार भी मिल चुका है। निधि अलीगढ़ और चिराग हाथरस के रहने वाले हैं।

संवाददाता - अतीक अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.