वसुंधरा एन्क्लेव में दो सड़कों का लोकार्पण, नागरिकों को मिली विकास की सौगात

हाथरस : नगर पालिका परिषद द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित दो सड़कों का लोकार्पण आज वसुंधरा एन्क्लेव में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश कुमार दिवाकर की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से रही। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा एन्क्लेव सोसाइटी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए नगर पालिका परिषद निरंतर प्रयासरत है और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर वसुंधरा एन्क्लेव सोसाइटी के अध्यक्ष  मुकेश दीक्षित, सचिव  अरुण जैन कोषाध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह  हर्ष उपाध्याय डॉ. यू.एस. गौड़ रामजी लाल (शिक्षक) पंकज गुप्ता (पदु वाले)अचल दीक्षित सुजीत सिंह जी राकेश गुप्ता मनोज तिवारी अनिल (तेल वाले), श्याम प्रधान अन्नी पंडित, ठेकेदार मिलन अग्निहोत्री , सभासद  अशोक गोला, सभासद  दिनेश सिंह नन्हे , सभासद सुंदरम शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

रिपोर्टर : अतीक अहमद

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.