सिकंन्द्राराऊ जीटी रोड पर चलती कार से स्टंट,युवक गिरफ्तार,वाहन सीज

हाथरस : थाना सिकंद्राराऊ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान जीटी रोड पर चलती गाड़ी से स्टंट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। स्टंट में प्रयुक्त रेनॉल्ट ट्राइबर कार को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक चलती कार से बाहर निकलकर डांस करता दिखाई दे रहा था। इस खतरनाक कृत्य से सड़क पर आवागमन करने वाले आमजन को गंभीर असुविधा व जोखिम उत्पन्न हो रहा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तत्काल वाहन व आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार किया तथा संबंधित वाहन को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
अरमान पुत्र शकील, निवासी मोहल्ला नोखेल, कस्बा सिकंद्राराऊ, थाना सिकंद्राराऊ, जनपद हाथरस।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा, थाना सिकंद्राराऊ (मय टीम)।

रिपोर्टर : अतीक अहमद

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.