सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

हाथरस : सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अतुल वत्स, जिलाधिकारी, ने चिरंजीवनाथ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, के साथ तहसील हाथरस में जनसुनवाई की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का मौके पर मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए भूमि विवाद एवं अन्य मामलों में सभी पक्षों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि सर्वोपरि है तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समाधान दिवस के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा पीएम सूर्य घर (मुफ्त बिजली) योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि योजना के अंतर्गत आवासीय भवनों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाते हैं, जिससे बिजली बिल में कमी आएगी और स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। 1 से 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर आकर्षक सब्सिडी का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने योजना के निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिए।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए गौशालाओं में अलाव, चारा, पानी, शेड एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के भी निर्देश दिए।
तहसील हाथरस में आयोजित समाधान दिवस में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। समाधान दिवस में जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अतीक अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.