दो दीवारों के बीच फंसी बच्ची को पुलिस ने सुरक्षित निकाला,समय पर इलाज से बची जान

हाथरस - थाना सादाबाद पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत भगत सिंह कॉलोनी में दो सकरी दीवारों के बीच फंसी एक बच्ची को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। इस मानवीय कार्य के लिए परिजनों ने हाथरस पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,आज दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को थाना सादाबाद पुलिस को सूचना मिली कि भगत सिंह कॉलोनी में एक बच्ची खेलते-खेलते दो दीवारों के बीच गिरकर फंस गई है। सूचना मिलते ही थाना सादाबाद पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
काफी मशक्कत एवं पूरी सतर्कता के साथ पुलिस टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान बच्ची की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। बाहर निकालने के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण में उसकी स्थिति सामान्य पाई गई। उपचार के उपरांत बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

संवाददाता - अतीक अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.